Helicopter Crash: बड़ा विमान हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 4 लोगो की मौत, 2 की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

Helicopter Crash: उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है...

helicopter crash in Uttarkashi- फोटो : social media

Helicopter Crash: बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर उत्तराखंड से जुड़ी है। जहां उत्तरकाशी में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टक क्रैश होकर गिर गया। मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में 4 लोगों की जान गई है। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

4 लोगों की दर्दनाक मौत 

मिली जानकारी अनुसार हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि देहरादून से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी लेकिन गंगनानी से आगे नाग मंदिर के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने ही आपदा प्रबंधन,QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, राजस्व टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।


खबर अपडेट हो रही है...