Bihar News : भोजपुर में पैसे का तगादा करने गए शख्स की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : भोजपुर में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे
ARA : भोजपुर जिले के जमीरा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहिया गांव के विनासी रामभरोसा सिंह के 55 वर्षीय पुत्र कन्हैया प्रसाद है।
घटना को लेकर मृतक कन्हैया प्रसाद के बड़े भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पैसा का तगादा करने के लिए ट्रेन से कोईलवर गए थे। कोईलवर से पैसा तगादा करके जब वापस लौट रहे थे। उसी दौरान जमीरा हॉल्ट के पास ट्रेन से गिर गए। जिसकी वजह से कन्हैया प्रसाद ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से मिली। जिसके बाद इस घटना की सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट