दर्दनाक हादसा: स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे शिक्षक की छत से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे एक सरकारी शिक्षक की अपने ही घर की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Arrah : भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव में शनिवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी। यहां स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे एक सरकारी शिक्षक की अपने ही घर की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कपड़े बदलने छत पर गए थे शिक्षक 

मृतक की पहचान अगिआंव गांव निवासी स्व. कौलेश्वर राम के 55 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश राम के रूप में हुई है। वे अगिआंव प्रखंड के चावरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के परिजन राजेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह शनिवार की सुबह भी जय प्रकाश राम स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। वे कपड़े पहनने के लिए घर की छत पर गए थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने या संतुलन बिगड़ने से वे छत से सीधे नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

रास्ते में ही तोड़ा दम 

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी ले गए, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उन्हें लेकर आरा आ रहे थे, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल 

मौत की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस आकस्मिक घटना से मृतक के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शिक्षक की पत्नी अनीता देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। गांव में भी शोक की लहर है और आसपास के लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।