इलाज कराकर घर लौट रही महिला की गोली मारकर की हत्या, देवर ने भागकर बचाई जान, 7-8 की संख्या में आए थे अपराधी, पुलिस ने बताया चुनावी रंजिश
देवर के साथ घर लौट रही विवाहिता की रास्ते मे आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने घेर कर हत्या कर दी। वहीं देवर उनकी गोलियों से बचकर भागने में कामयाब रहा।
Arrah - भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में मंगलवार की दोपहर को एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। हथियार बंद तत्वों ने 24 वर्षीय निक्की देवी, जो दुल्लमचक गांव निवासी रोहित राय की पत्नी थीं, की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस हमले में उनके देवर रितेश राय ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मृतका के जबड़े के हिस्से में गोली लगने का निशान पाया गया है। हत्या का यह सनसनीखेज मामला मंगलवार दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है, जिसमें हमलावरों की संख्या सात से आठ बताई गई है।
इस हत्या का आरोप गांव के ही दूसरे गुट पर लगाया गया है। घटना की खबर गांव में फैलते ही एक पक्ष विशेष के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल शव के साथ पेरहाप–मोपती ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रारंभिक जांच में इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मतदान के दिन भी इस गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिससे रंजिश की पुष्टि होती है।
घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी के.के. सिंह समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे सड़क जाम समाप्त कराकर स्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटे हैं। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है।