Bihar Road Accident : भोजपुर में अनियंत्रित स्कूल बस ने खाई में मारी पलटी, एक दर्जन से अधिक छात्र हुए जख्मी. इलाके में मची अफरा तफरी

ARA : भोजपुर ज़िले के बहोरनपुर थाना अंतर्गत दियरा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। गौरा से उतर बहोरनपुर बांध स्थित श्याम बाबा मंदिर के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर तीन पलटी मारते हुए खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज़्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है, जिससे पूरे दियरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायल बच्चों को तुरंत नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। बच्चों की संख्या और उनकी चोटों की गंभीरता के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना का कारण सड़क किनारे बालू का इस्तेमाल बताया जा रहा है।

इस घटना से पूरे इलाक़े में अफरा तफरी का माहौल है और अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान बांध के किनारे ईंट की जगह बालू का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। 

वहीं, हादसे के बाद स्कूल बस का चालक मौक़े से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट