आधी रात को आरा में तहलका: पुलिस ने बीच सड़क दबोचा मौत का सामान, 5 गुर्गों की बड़ी साजिश नाकाम!

आरा के नवादा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। जगदेव नगर में पिस्टल लेकर घूम रहे 5 युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है।

Arrah - नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर इलाके में पुलिस ने समय रहते एक बड़ी आपराधिक घटना की आशंका को टाल दिया है। गुरुवार (15 जनवरी 2026) की रात करीब 9:45 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर हथियारबंद पांच युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में से तीन 'विधि विरुद्ध किशोर' (नाबालिग) हैं, जबकि दो बालिग अपराधी हैं। 

रात के अंधेरे में रची जा रही थी खूनी साजिश

पुलिस को सूचना मिली थी कि 4-5 युवक पिस्टल के साथ जगदेव नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने और किसी व्यक्ति के साथ मारपीट करने के इरादे से घूम रहे हैं। नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गश्ती टीम ने तत्काल मौके पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। 

निशानदेही पर सभी आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

पकड़े गए पहले युवक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके बाकी चार साथियों को भी धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए बालिग आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय आदित्य कुमार और 18 वर्षीय घनश्याम राय के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य आरोपी (शुभम, सोनू और नितीश) नाबालिग हैं। 

पुलिस की सक्रियता की हो रही चर्चा

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नवादा थाना के पुनि-सह-थानाध्यक्ष ने किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

Report - ashish srivastav