Ara Tarari MLA: तरारी विधायक विशाल प्रशांत की पहल! आंखों की समस्या के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

Ara Tarari MLA: तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने बुजुर्ग महिला-पुरुषों के लिए मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया। जानें शिविर की खास बातें और लाभ।

तरारी विधायक की सराहनीय पहल- फोटो : NEW4NATION

Ara Tarari MLA: तरारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए माननीय विधायक विशाल प्रशांत ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि क्षेत्र के सभी बुजुर्ग महिला-पुरुष जो आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस पहल का उद्देश्य है कि गरीब और असहाय परिवारों को बेहतर नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें आंखों की बीमारियों से राहत मिल सके।

कब और कहां होगा शिविर?

यह शिविर तरारी में आयोजित होगा। विधायक ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं।इस शिविर मेंआंखों की मुफ्त जांच की जाएगी।विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।जरुरतमंद मरीजों को आगे के इलाज की सुविधा और परामर्श भी दिया जाएगा।

बुजुर्गों के लिए वरदान

तरारी क्षेत्र के कई बुजुर्ग लंबे समय से आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं। आर्थिक कारणों से वे बड़े अस्पतालों तक नहीं जा पाते। ऐसे में विधायक विशाल प्रशांत की यह पहल उनके लिए वरदान साबित होगी।यह शिविर न केवल बुजुर्गों के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए लाभकारी है, जो आंखों की समस्या से परेशान हैं और सही इलाज की तलाश में हैं।

आरा से आशीष की रिपोर्ट