Arrah Employment Fair 2025: आरा के जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज में 21-22 अगस्त को रोजगार मेला, देशभर की कंपनियां होंगी शामिल
Arrah Employment Fair 2025: आरा के जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज में 21-22 अगस्त 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा। देशभर की कंपनियां भाग लेंगी, ऑन स्पॉट जॉब ऑफर भी दिए जाएंगे।
Arrah Employment Fair 2025: आरा में स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में 21 एवं 22 अगस्त 2025 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य बिजय जैन का मानना है कि आज के अत्याधुनिक युग में रोजगार की कमी नहीं है। रोजगार प्रदाता कम्पनियों को भी योग्य व्यक्तियों की आवश्यकता होती है। योग्य युवक-युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार कम्पनी की आवश्यकता होती है। वर्तमान में बेरोजगारी का मुख्य कारण यह है कि रोजगार प्राप्त कर रहे योग्य युवक-युवतियों और रोजगार प्रदाता कम्पनियों के एक-दूसरे से सम्पर्क नहीं हो सकने की।
इन मेलों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और रोजगार प्रदाता कम्पनियों को एक ही स्थान में एकत्रित किया जाता है। सभी कम्पनियों का स्टॉल लगा होता है जहां उनकी आवश्यकता के अनुसार वैकेन्ट पोस्ट का डिस्पले होता है। युवावर्ग अपनी योग्यता के अनुसार उन कम्पनियों के स्टॉल पर आवश्यक रिज्यूम, डॉक्यूमेन्ट आदि के साथ सम्पर्क करते हैं और कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर ऑन स्पॉट सलेक्शन भी कर लिया जाता है। अनेक कम्पनियों द्वारा इन दो दिनों के मेला के दूसरे दिन ही जॉब ऑफर लेटर योग्य उम्मीदवार को दे दिया जाता है। विशेष परिस्थिति में किसी-किसी को कम्पनी के नियमानुसार टेªनिंग अथवा डेमो के लिए कम्पनी में बुलाया जाता है। तत्पश्चात् जॉब ऑफर किया जाता है।
रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवती
इस रोजगार मेला में रोजगार की तलाश कर रहे किसी भी पिफल्ड के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश भर की विभिन्न कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस वर्ष के दो दिवसीय रोजगार मेला के समापन सत्र सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्वरूप माननीय जितन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार -सह- पूर्व मुख्य मंत्री, बिहार सम्मिलित होंगे। साथ ही जीवन कुमार, पार्षद, बिहार विधान सभा एवं इन्दु देवी, महापौर, आरा नगर निगम भी सम्मिलित होंगी। वहीं उद्घाटन सत्र में माननीय अमरेन्द्र प्रताप सिंह, आरा विधायक -सह- पूर्व कृषि मंत्री, बिहार सरकार एवं श जीवन कुमार, पार्षद तथा इन्दु देवी, महापौर सम्मिलित होंगी।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट