Bhojpur illegal liquor recovery: भोजपुर में लग्जरी कार से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद, उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था माल

Bhojpur illegal liquor recovery: भोजपुर जिले में मद्यनिषेध विभाग की छापेमारी में लग्जरी कार से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। कार चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया।

अवैध विदेशी शराब बरामद - फोटो : news4nation

Bhojpur illegal liquor recovery: भोजपुर जिलापदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध  विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश  कि ओर से एक लग्जरी कार  से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना  बिहार की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया

बक्सर पटना फोर लेन कायमनगर ओवर ब्रिज के पास, थाना-गीधा, जिला-भोजपुर में एक महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उक्त कार पर निबंधन संख्या अंकित  नहीं  पाया गया। कार  के चालक निजामुद्दीन अंसारी, पे०-अलाउद्दीन अंसारी, सा०-फतेहपुर कला, थाना-चंदौली, जिला-चंदौली, राज्य-उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। 

विदेशी शराब का कुल 576 पीस मिला

उक्त वाहन से अवैध विदेशी शराब का कुल 576 पीस यानी 103.680 लीटर जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 2 लाख के करीब आँका गया।  जप्त शराब को उत्तर प्रदेश  से पटना ले जाया जा रहा था।मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

भोजपुर आरा से आशिष की रिपोर्ट