'पिस्तौल' वाली रील का वायरल वीडियो, एसपी मिस्टर राज के आदेश पर पुलिस ने सिखाया सबक
भोजपुर के गढ़हनी में रील बनाने के चक्कर में युवक ने खुलेआम फायरिंग की। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
Arrah : सोशल मीडिया पर रील डालकर फेमस होने की चाहत रखने वाले युवक अब सावधान हो जाएं। भोजपुर पुलिस ने ऐसे रीलबाजों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। ताजा मामला भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के गढ़हनी बाजार का है, जहां एक युवक का पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिना खौफ खुलेआम फायरिंग
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उक्त युवक को न तो कानून का भय है और न ही किसी की जान जाने का डर। वह बेखौफ होकर खुलेआम हवा में गोलियां चला रहा है। हद तो तब हो गई जब फायरिंग के बाद युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चलते हुए भी फायरिंग करता नजर आया। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए की गई यह हरकत अब युवकों के लिए मुसीबत बन गई है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, आरोपी फरार
मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय थाने में संबंधित युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संदर्भ में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी की जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के गैर-कानूनी कामों से बचें। रील बनाने के चक्कर में हथियारों का प्रदर्शन न करें, क्योंकि इससे न केवल जान का खतरा रहता है, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करने में जुटी है।
Report - ashish srivastav