Bhojpur Flood Area: भोजपुर का बड़हरा विधानसभा के 29 पंचायत बाढ़ग्रस्त घोषित, प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

Bhojpur Flood Area: भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के 29 पंचायतों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया। प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर, भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था।

भोजपुर का बाढ़ग्रस्त क्षेत्र इलाका- फोटो : news4nation

Bhojpur Flood Area: भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा अंतर्गत 29 पंचायत आधिकारिक तौर पर बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ से गांव के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया था, जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए। 

विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बड़हरा का 21 पंचायत , मुफस्सिल 6, कोईलवर 2 बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया गया। प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शिविर, खाद्यान्न, पीने का पानी और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि क्षति का सर्वेक्षण कर जल्द ही मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भोजपुर सेआशिष की रिपोर्ट