Ara Accident: भोजपुर में गंगा का कहर! बाढ़ के पानी में डूबे अधेड़ व्यक्ति की मौत, शव दूसरे दिन मिला

Ara Accident: भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड में गंगा नदी की बाढ़ के पानी से तबाही। टहलने निकले अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र यादव की डूबने से मौत, शव दूसरे दिन बरामद हुआ।

पानी में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत- फोटो : news4nation

Ara Accident: भोजपुर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हुई वृद्धि के कारण आरा सदर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पानी में डूबे एक अधेड़ व्यक्ति का शवदूसरे दिन बरामद किया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि नवादा थाना क्षेत्र के मौला बाग के रहने वाले राजेंद्र यादव पिता स्वर्गीय अर्जुन यादव हर रोज टहलने के लिए घर से निकलते थे तभी अचानक सोमवार को उनकी नदी में डूबने से मौत हो गई। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब उनका पता नहीं चला तो इसको लेकर घर वालों ने स्थानीय थाने में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

घटना के संदर्भ में मृतक के भतीजे अंजनी कुमार ने बताया कि उनके चाचा की मानसिक संतुलन खराब थी। वह सोमवार को घर से बिना बताए कहीं निकल गए। काफी खोजबीन के बाद जब उनका पता नहीं चला तो नदी में एक बॉडी को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी और जाकर के जब उन लोगों ने देखा तो उनकी पहचान की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसको सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

  भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट