Bhojpur electronic scooter: भोजपुर पीरो में खुला ELESCO इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर-स्कूटी का शोरूम, मिल रहा ₹3000 तक कैश डिस्काउंट

Bhojpur electronic scooter:भोजपुर जिले के पीरो में ELESCO इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर-स्कूटी का नया शोरूम खुला। ₹50,000 से 1 लाख तक की रेंज, ओपनिंग ऑफर पर ग्राहकों को ₹3000 तक का कैश डिस्काउंट।

इलेक्ट्रॉनिक बाइक का बढ़ा क्रेज - फोटो : news4nation

Bhojpur electronic scooter: बिहार के शहरों में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ रहा है। बात अगर भोजपुर जिले की करें तो भोजपुर जिला में भी अलग-अलग कंपनी के शोरूम रोजाना खुल रहे हैं। इस कड़ी में भोजपुर जिला के पीरो में को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और स्कूटी के नए शोरूम का उद्घाटन किया गया। पीरो के सत्तार खान मार्केट, इब्राहिमपुर रोड, बचरी कॉलेज के सामने कंपनी ELESCO ई बाइक-स्कूटी का शो रूम खुला। 

 शोरूम के प्रोपराइटर ने बताया कि हमारे यहां ₹50000 से लेकर करीब 1 लाख रुपए तक की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्कूटर मौजूद हैं। उन्होंने बताया की ओपनिंग के मौके पर अगले कुछ दिनों तक ग्राहकों को ₹3000 तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी के द्वारा सस्ती और मजबूत के साथ-साथ टिकाऊ स्कूटर को भी मार्केट में लॉन्च किया गया है। जो पूरी तरीके से लोगों के पॉकेट खर्च को कम करने में मददगार साबित होगा ।

  भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट