Bihar Crime : भोजपुर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया खुलासा, एक अपराधी को किया गिरफ्तार
ARA : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आधार कार्ड के धारक का फिंगर प्रिंट (Aadhaar Enabled Payment System) के माध्यम से आमलोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 01 मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक-11.10.2025 को आवेदिका अंकिता कुमारी, पिता- संजय झॉ सा० थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर साइबर थाना पर उपस्थित हुए एवं एक लिखित आवेदन समर्पित किये। जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया कि दिनांक-23.09.2025 को मुख्यमंत्री बालिका योजना के तहत मेरे दक्षिण बिहार ग्रामिण बैंक खाता संख्या-75121500017515 में 50,000/-रू० आने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फिंगर प्रिंट के माध्यम से खाते में आये राशि की जाँच हेतु दुकान पर गई। तब उनके द्वारा आधार संख्या एवं फिंगर प्रिंट के माध्यम से मेरे खाते का जॉच कर बताया गया कि आपके खाता में 50,000/-रू० मुख्यमंत्री बालिका योजना के तहत आया है।
पुनः दिनांक-09.10.2025 को उक्त राशि के निकासी के लिए गई तो पता चला कि मेरे उक्त खाते में केवल 120/-रू0 ही है। तब मेरे द्वारा दिनांक-10.10.2025 को बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देखा गया तो पता चला कि मेरे खाते से दिनांक-27.09.2025 से 08.10.2025 तक राशि का निकासी अवैध तरीके से किया गया है। वादी द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर तत्काल भोजपुर साइबर थाना सनहा सं0-183/25, दिनांक-11.10.2025 दर्ज कर जॉच प्रारंभ किया गया। आगे जॉच के क्रम में Money Trail का अवलोकन कर के०वाई०सी० तथा अन्य विवरणी प्राप्त किया गया और इसके आधार पर भोजपुर साइबर थाना काण्ड सं0-79/25, दिनांक-08.12. 2025 धारा-318(4)/319(2) BNS & 66(C)/66(D) IT Act. 2000 & 37/40/41 Adhar Act. 2016 दर्ज किया गया।
उक्त कांड के उद्भेदन तथा घटना में शामिल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्नेह सेतु, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष भोजपुर साइबर थाना आरा के नेतृत्व में पु०नि० पिन्द्र कुमार, पु०अ०नि० स्वाती रानी, पी०टी०सी०/1443 प्रमोद कुमार, पी०टी०सी०/845 सरिता कुमारी सभी भोजपुर साइबर तथा थाना के सशस्त्र बलों एवं टेकनिकल टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का वैज्ञानिक एवं तकनीकि विश्लेषण तथा अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि वादी से ठगी किया हुआ पैसा Indian Post Payment Bank A/C No-006610430318, के खाता धारक देवानन्द कुमार, पिता जगदीश विश्वास, सा०-लखनारे, थाना-जलालगढ़, जिला पूर्णिया के खाता में ट्रांसफर किया गया।
कांड के अग्रतर अनुसंधान हेतु उक्त खातधारक देवानन्द कुमार को भोजपुर साइबर थाना, आरा पर उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया। जिसके आलोक में दिनांक-08.11.2025 को देवानन्द कुमार थाना पर उपस्थित हुए। अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में खाताधारक देवानन्द कुमार के विरूद्ध कांड में संलिप्ता से संबंधित साक्ष्य मिले। देवानन्द कुमार गाँव के ही दोस्तों एवं अपने रिश्तेदार (जीजा) के साथ मिलकर आधार कार्ड एवं फिंगर प्रिंट के माध्यम से साइबर ठगी गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल होने की बात बतायी। तत्पश्चात Indian Post Payment Bank A/C No-006610430318, के खाता धारक देवानन्द कुमार, पिता जगदीश विश्वास, सा०-लखनारे, थाना-जलालगढ़, जिला-पूर्णिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रेड छापेमारी किया जा रहा है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट