Bihar News : भोजपुर पुलिस ने ढोल-नगाड़ों और माइकिंग के साथ फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, कुर्की जब्ती की दी चेतावनी

ARA : अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए भोजपुर पुलिस ने अब फरार अभियुक्तों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को करनामेपुर थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले के फरार आरोपी के घर पर पहुंचकर विधिवत इश्तेहार तामील कराया। पुलिस की इस कार्रवाई और इलाके में हुई माइकिंग से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने यह कार्रवाई करनामेपुर थाना कांड संख्या 35/24 के मुख्य आरोपी चंदन कुमार ओझा के खिलाफ की है। ओझवलिया निवासी स्वर्गीय गजाधर ओझा का पुत्र चंदन कुमार ओझा लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80(2), 103(1), 61(2) और 3(5) जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के आवास पर पहुंचकर ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी की और माइकिंग के जरिए पूरे मोहल्ले को सूचित किया। पुलिस पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अभियुक्त अविलंब माननीय न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी जमानत कराए या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे। गांव में हुई इस सार्वजनिक घोषणा को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पुलिस ने आरोपी के परिवार और स्थानीय लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अभियुक्त कानून के समक्ष पेश नहीं होता है, तो न्यायालय के आदेशानुसार उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके तहत आरोपी के घर की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य फरार अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और उन्हें न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मजबूर करना है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

आशीष की रिपोर्ट