Bihar News : भोजपुर डाक प्रमंडल की ओर से डाक महामेला सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को किया गया सम्मानित
ARA : भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा डाक महामेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुर जिले के सभी डाक घरों में 01 दिसंबर से 10 दिसंबर चल रहे POSB एवं PLI/RPLI ड्राइव में सर्वोच्य स्थान प्राप्त करने वाले डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में पवन कुमार निदेशक डाक सेवाएँ बिहार सर्किल, उपस्थित थे।
अपने स्वागत भाषण में उन्होंने डाक निदेशक द्वारा बिहार सर्किल में किये गए उनके मत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा की। डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस अपनी कई सेवाओं के माध्यम से आम जनता को लाभ पहुंचा रहा है और भोजपुर प्रमंडल सदैव से डाक जीवन बीमा एवं पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के अंतर्गत चलने वाले ड्राइव में बिहार में अव्वल रहा है।
उन्होंने कहा कि निदेशक ने भोजपुर अंतर्गत सभी डाक घरों के के सौंदर्गीकरण एवं डाक कर्मचारियों के हितो का हमेशा विशेष ध्यान रखा है। उनके ही अथक प्रयास से आज भोजपुर जिले के कई डाक घरों में आधार बनवाने का कार्य किया जा रहा है।
डाक निदेशक पवन कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस 100 से भी ज्यादा सेवाएँ आम जनता को प्रदान कर रहा है। अभी जिले के प्रधान डाकघर में आर्टिकल बुकिंग का समय रात 8 बजे तक कर दिया गया है साथ ही जनता आधार, पासपोर्ट बनवाने का लाभ भी उठा सकती है। जनता का विश्वास पोस्ट ऑफिस पर आज भी बरक़रार है और ये विभाग अपनी सेवाएँ लगातार जनता को देता रहेगा। अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आप इस पोस्ट ऑफिस होने के औचित्य को साबित करेंगे और अपने श्रम एवं मेहनत से जनता की सेवा करेंगे।
आरा से आशीष की रिपोर्ट