Shahabad Commissionerate Demand: शाहाबाद कमिश्नरी गठन की मांग तेज़! भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर के लोगों ने आरा में किया महाधरना

Shahabad Commissionerate Demand: भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिलों को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी के गठन की मांग पर आरा में महाधरना। संघर्ष समिति का कहना है कि इससे प्रशासनिक और शैक्षणिक सुविधाएँ बढ़ेंगी।

शाहाबाद कमिश्नरी गठन की मांग पर धरना- फोटो : social media

Shahabad Commissionerate Demand: आरा के शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति ने शाहाबाद क्षेत्र के जिलों भोजपुर, रोहतास, कैमूर एवं बक्सर को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी के गठन की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। जिसको लेकर आज आरा के जेपी स्मारक के समीप महाधरना का आयोजन किया गया । समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1972 में शाहाबाद जिला विभाजन के बाद से ही यहां के लोगों को उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 1991 में भी कमिश्नरी की मांग उठी थी, लेकिन 1992 में सारण को ही मान्यता दी गई।

संघर्ष समिति ने 16 सितम्बर को आरा रमना मैदान में महा धरना का आयोजन की है। इस सम्मेलन में चारों जिलों के लोग शामिल होकर अपनी एकजुटता देखने को मिली ।कमिश्नरी बनने से मिलने वाले फायदे है जैसे में कमिश्नर, डीआईजी, आयुक्त कार्यालय की स्थापना होगी जिससे प्रशासनिक सुविधा बढ़ेगी।विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा।रेलवे ज़ोन, एआईआईएमएस, बड़े उद्योग, रोजगार एवं निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार और शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।

आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट