Bhojpur news: भोजपुर के गांव में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Bhojpur news: भोजपुर जिले के करवा गांव में 50 वर्षीय माया देवी की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी, पुलिस जांच में जुटी।

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत- फोटो : news4nation

Bhojpur news: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव में मंगलवार (7 अक्तूबर 2025) को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका 50 वर्षीय माया देवी है। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि माया देवी को दो दिनों से सर्दी-जुकाम की समस्या थी। इसी के इलाज के लिए वह अपनी गोतनी के साथ गांव के पास फुरसत बाजार स्थित एक निजी डॉक्टर के पास गई थीं। डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही माया देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

स्थिति बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माया देवी अपने पीछे एक पुत्री सुप्रिया और दो पुत्र आर्यन तथा अभय को छोड़ गई हैं। उनका मायका नारायणपुर थाना क्षेत्र के सखुआना गांव में है, जहां वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं।

मृतका के पुत्र का आरोप

मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने के कारण उनकी मां की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस डॉक्टर की भूमिका की भी जांच कर रही है।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा