Bihar flood news - गंगा नदी में समाहित जवइनिया गांव के लोगों के लिए एरिस्टो फार्मावाले भोला बाबू ने भेजी राहत सामग्री, निराश चेहरों पर दिखी खुशी

Bihar flood news - भोजपुर में गंगा नदी में समाए जवइनिया गांव के लोगों के लिए आज एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू के द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई।

बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री- फोटो : अभिजित सिंह

Arrah - गंगा नदी में आए बाढ़ में समाहित भोजपुर जिले के जवइनिया गांव के लोगों के लिए लगातार मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। जहां सरकार की तरफ से कैंप लगाए गए हैं। वहीं आज एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू की एरिज्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। ट्रस्ट की ओर से हर पीड़ित परिवार के लोगों को दाल चावल का पैकेट वितरित किया गया।

वहीं ट्रस्ट की तरफ से हुए राशन वितरण के  बाद यहां के ग्रामीण भी काफी खुश नजर आए। राहत सामग्री लेकर जा रही महिलाओं ने भोला बाबू को आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने कहा कि इससे बहुत मदद मिलेगी।

कौन हैं भोला बाबू

बता दें कि देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी में शामिल एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू मूल रूप से जहानाबाद के हैं। बिहार के हर गांव के विकास के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे  हैं।  इसके लिए उन्होंने अपने ट्रस्ट के जरिए अलग अलग जिलों के सैंकड़ों गांव को गोद लिया है और वहां विकास कार्य करा रहे हैं। कई जगहों पर उन्होंने निःशुल्क एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई है।

बता दें बाढ़ में डूबे गांव के लिए सरकार की तरफ से 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की गई है। साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी गांव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं।

रिपोर्ट - अभिजित सिंह