Watch: 'तोहरा एकदम कुछ ना होई...घबरा मत, तू ठीक हो जईबु', आरा में ICU के बेड पर बीमारी पत्नी को दिलासा देता बुर्जुग पति, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो

Bihar Ara video: बिहार के आरा में बुजुर्ग पति की ICU में भर्ती पत्नी को दिलासा देती वीडियो वायरल हुई है। यह वीडियो सच्चे प्रेम, साथ और रिश्तों की गहराई को दर्शाती है।

ICU में पत्नी को सच्चे प्रेम से दिलासा देता बुजुर्ग पति- फोटो : news4nation

Bihar Ara video: बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर से एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। शहर के मेडिकॉन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे एक बुजुर्ग दंपति की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पति ICU में भर्ती अपनी पत्नी को स्नेहपूर्वक दिलासा देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में बुजुर्ग पति पत्नी के पास बैठकर कहते हैं – "तोहरा एकदम कुछ ना होई... घबरा मत, तू ठीक हो जईबु।" (तुमको कुछ नहीं होगा, घबराओ नहीं, तुम ठीक हो जाओगी)। यह दृश्य न सिर्फ एक जीवनसाथी के अटूट प्रेम को दर्शाता है, बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे को जीवंत कर देता है।

बुजुर्ग दंपति इलाज के लिए मेडिकॉन अस्पताल पहुंचे

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार (5 जुलाई 2025)  को बुजुर्ग दंपति इलाज के लिए मेडिकॉन अस्पताल पहुंचे थे। महिला की तबीयत अधिक बिगड़ने के कारण उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान पति न सिर्फ लगातार पत्नी के पास मौजूद रहे, बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी संबल देते रहे।अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस.एम. पाठक ने बताया कि जब यह दृश्य सामने आया, तो वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए। “हमने देखा कि पति कैसे अपनी पत्नी को ढांढस बंधा रहे हैं। इस क्षण को कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,” उन्होंने कहा।

बुजुर्ग दंपति की हरसंभव मदद

डॉ. पाठक ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन बुजुर्ग दंपति की हरसंभव मदद कर रहा है और महिला का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर इसे आज के समय में रिश्तों की गहराई और सच्चे प्रेम का उदाहरण बता रहे हैं। जिस दौर में रिश्ते आसानी से टूट जाते हैं, यह वीडियो एक प्रेरणा है – कि सच्चा साथ सिर्फ अच्छे दिनों में नहीं, मुश्किल घड़ी में भी निभाया जाता है। वही लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपति की यह वीडियो देखकर लिख रहे हैं कि साथ निभाने वाली और रिश्ते निभाने वाली यह आखिरी पीढ़ी है। आज के जमाने में अब ऐसी रिश्ते निभाने वाली पीढ़ी नहीं देखने को मिलेगा।

भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट