Bihar Politics : सीट शेयरिंग की अटकलबाजियों पर बोले चिराग पासवान, मैं खुश हूँ की नाराज, कुछ पता नहीं, सब सूत्र बता रहे हैं.....

Bihar Politics : सीट शेयरिंग की अटकलबाजियों को लेकर चिराग पासवान ने व्यंग्य किया है. उन्होंने कहा की हमें कुछ पता नहीं है. सब सूत्र बता रहे हैं.......पढ़िए आगे

सब सूत्र बता रहे हैं - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : आज भारत सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुण्यतिथि के अवसर पर चिराग पासवान अपने पिता को श्रद्धांजलि देने अपने पैतृक गांव अलौली अंतर्गत शहरबन्नी पहुंचे। आज के इस कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) की पूरी टीम वहां पर मौजूद थी। कल ही खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने आज के कार्यक्रम का मुआयना भी किया था और चिराग पासवान की मां से मुलाकात का आशीर्वाद लिया था। आज सुबह से ही शहरबन्नी गांव में चहलकदमी बढ़ी हुई थी।  

सीट शेयरिंग पर बोले चिराग

चिराग पासवान ने कहा आप लोगों को सूत्रों के हवाले से तो पता चल ही गया है कि मैं कितनी सीट मांग रहा हूं। मुझे कुछ भी नहीं पता होता है। सूत्र ही बता देते हैं कि चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं। चिराग पासवान खुश है। चिराग पासवान कितनी सीट मांग रहे हैं जबकि इसमें सच्चाई कुछ भी नहीं है। अभी हमारी बात अपने गठबंधन से चल रही है। सही समय पर सही फैसला ले लिया जाएगा। जैसे ही स्पष्ट होगा औपचारिक रूप से आप तमाम मीडिया वालों को यह बता दिया जाएगा की लोजपा रामविलास कितने सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है। 

चिराग ने किया चुनावी आगाज

चिराग पासवान ने कहा की बिहार विधानसभा का चुनाव है। हम लोग फर्स्ट बिहार और बिहारी फर्स्ट की मुहिम को लेकर आगे निकले हैं। जिस विकसित बिहार का सपना मेरे पिता ने देखा था। उसी को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।  चिराग पासवान ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह ना किसी पद को लेकर नाराज है ना किसी सीट को लेकर। मैं बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं। इसी बात को लेकर आगे बढ़ रहा हूं। 

चिराग पासवान ने किया भावुक ट्वीट

सोशल मीडिया पर चिराग ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा की “मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है — बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट