Bihar Police Attack: शराब की छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत, पुलिस को बनाया बंधक, भारी बवाल

Bihar Police Attack: बिहार के आरा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं जब जवाबी फायरिंग की गई तो एक शख्स की मौत हो गई।

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला - फोटो : social media

Bihar Police Attack: बिहार के आरा में शराब की छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं जब टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो एक युवक की मौत हो गई है। वहीं इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों का कहना है कि गलत सूचना पर कार्रवाई की गई है। 

पुलिस ग्रामीणों में झड़प 

दरअसल, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने अचानक हमला बोल दिया। तस्करों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से जोरदार पथराव कर दिया। जिससे उत्पाद विभाग का एक जवान घायल हो गया। 

पुलिस की गोली से युवक की मौत 

वहीं बढ़ते हमले के बीच आत्मरक्षा में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान गोली लगने से शाहपुर वार्ड-3 निवासी जगदीश यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुशील यादव की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शाहपुर समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर शाहपुर थाना मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिसकर्मी को बनाया बंधक

मिली जानकारी के अनुसार जिस पुलिस कर्मी द्वारा गोली चली उसे मृतक के परिजनों ने उनके घर में ही बंधक बना लिया। हालात को देखते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है। घटनास्थल पर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा एवं बिहिया इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं। घटनास्थल से पुलिस को खून के धब्बे व कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी को सुरक्षित छुड़ाने की कोशिश में जुटा है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट