Bihar Flood News: भोजपुर में फिर बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, कटाव से जवैनिया गांव का स्कूल नदी में समाया
Bihar Flood News: भोजपुर में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. कटाव की वजह जवैनिया गांव में स्कूल नदी में समा गया......पढ़िए आगे
ARA : भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही कटाव का खतरा भी गहराने लगा है। ताजा मामला दामोदरपुर पंचायत के जवैनिया गांव का है, जहां गंगा के कटाव में एक उच्च विद्यालय का बड़ा हिस्सा कुछ ही सेकेंडों में नदी में समा गया। गनीमत रही कि विद्यालय को पहले ही खाली करा दिया गया था और बाढ़ की वजह से पढ़ाई ठप थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में गंगा कटाव ने गांव की सूरत ही बदल दी है। 500 से ज्यादा घर पहले ही नदी में समा चुके हैं। अब जब जलस्तर दोबारा बढ़ा है तो कटाव की रफ्तार तेज हो गई है।
गांव के लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि अगर कटाव पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में कई और मकान और खेत गंगा की धारा में बह सकते हैं।
गंगा कटाव से प्रभावित लोग अब सरकार और जिला प्रशासन से तटबंध को मजबूत करने और राहत उपायों की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- आशीष कुमार