Bihar News:खाना बनाते समय भरभराकर गिरा मकान, बाल-बाल बचा पूरा परिवार
Bihar News: बारिश के कारण खाना बनाते समय अचानक एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा, लेकिन राहत की बात यह रही कि पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
Bihar News:भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर गांव से एक बड़ा हादसा सामने आया है। खाना बनाते समय अचानक एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा, लेकिन राहत की बात यह रही कि पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
चौकीपुर गांव निवासी डब्लू पासवान, पिता बुधन पासवान, अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं, तभी अचानक बारिश से कमजोर हुई दीवारें ढह गईं और पूरा मकान गिर गया।
डब्लू पासवान ने बताया कि पत्नी खाना बना रही थीं, हम सभी घर में थे। अचानक तेज आवाज के साथ मकान गिर पड़ा। हम किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। पूरा सामान मलबे में दब गया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे परिवार को बाहर निकाला।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया और सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि वे दिहाड़ी मजदूरी करके गुजारा करते हैं।अब उनका सिर छुपाने का एकमात्र सहारा भी छिन गया है।अब तक प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है।ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता, राशन और आवास की सुविधा दी जाए, ताकि वह फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
रिपोर्ट- आशीष कुमार