Bihar Accident News : आरा में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, सड़क पर 20 मीटर तक घसीटा, इलाके में मची अफरा तफरी

Bihar Accident News : आरा में नशे में धुत कार सवार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी. जहाँ वह सड़क पर बाइक को 20 मीटर तक घसीटता रहा. हालांकि लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया...पढ़िए आगे

Bihar Accident News : आरा में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, सड़क पर 20 मीटर तक घसीटा, इलाके में मची अफरा तफरी
अनियंत्रित कार ने रौंदा - फोटो : ASHISH

ARA : आरा के नवादा थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के समीप नशे में धुत कार सवार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों को करीब 20 मीटर तक भागने के क्रम घसीटता रहा। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और कार के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसे यातायात थाना ले गई। हादसे के दौरान करीब आधा घंटा तक यातायात बाधित रहा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ला निवासी सुधीर कुमार के 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, तरी मुहल्ला निवासी श्याम नाथ के 40 वर्षीय पुत्र सूरज प्रकाश समेत अन्य दो बाइक पर चार लोग जख्मी हो गए। सुनील और सूरज प्रकाश को गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि वो होली के अवसर पर दिल्ली से आरा स्टेशन आए थे। जिसके बाद अपने चचेरे भाई सूरज प्रकाश के साथ पल्सर बाइक से स्टेशन से घर शिवगंज जा रहे थे। नशे में धुत कार सवार काफी स्पीड से महावीर टोला की तरफ से आ रहा था।

जैसे ही महावीर टोला मोड़ के पास पहुंचे तो कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हम बाइक से गिर पड़े और सूरज को बाइक के साथ भागने के क्रम में घसीटता रहा। जिसके बाद कार सवार बैक में भागने की कोशिश की। उस दौरान भी दो अन्य बाइक वाले को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई है। वहीं घायल सुनील कुमार ने बताया कि कार सवार नशे में था। लग्जरी कार की स्पीड शहर में 60 से ऊपर थी। घटना के बाद राहगीरों ने उसकी पिटाई कर और गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद यातायात थाना नवादा थाना समेत गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार को जब्त कर यातायात थाना ले जाया गया है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks