Ara News : जमानत पर जेल से छूटकर आये युवक को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Ara News : भोजपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवक कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया था.....पढ़िए आगे

युवक को मारी गोली - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. बभनौली गांव स्थित हाई स्कूल के पास एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. शुरुआती जाँच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है.

पुराने हत्या केस का बदला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल युवक कुछ समय पहले एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. आशंका जताई जा रही है की है कि अपराधियों ने इसी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. युवक पर हमला करने वाले अज्ञात अपराधियों की संख्या और उनकी पहचान को लेकर अभी पुलिस जाँच कर रही है.

जमानत पर बाहर आते ही हुआ हमला

घटना उस समय हुई जब युवक अपने घर के पास मौजूद था. हथियारबंद अपराधियों ने घात लगाकर उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. युवक के जमीन पर गिरते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस जुटी जांच में, अपराधियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही बबुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए काम करेगी.

इलाके में तनाव का माहौल

इस वारदात के बाद बभनौली गांव में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.

आरा से आशीष की रिपोर्ट