Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जदयू नेता रणविजय सिंह ने दिखाए बगावती तेवर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:जदयू से टिकट न मिलने के बाद वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह ने पार्टी लाइन से हटते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है।

ARA : भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट इस बार चुनावी हलचल का केंद्र बन गई है। जदयू से टिकट न मिलने के बाद वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह ने पार्टी लाइन से हटते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। गुरुवार को वे आरा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले रणविजय सिंह ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन जुलूस निकाला, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए और बड़हरा विधानसभा सीट पर उनके राजनीतिक प्रभाव को मजबूत रूप से दिखाया।

मीडिया से बातचीत में रणविजय सिंह ने कहा कि उनकी किसी व्यक्ति विशेष से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई बड़हरा की जनता के सम्मान, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों की है। उन्होंने कहा, “दो बार पार्टी ने हमें नकार दिया और इस बार फिर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है, जिसके खिलाफ प्रखंड स्तर पर विरोध की लहर है। मैं क्षेत्र के हर वर्ग की आवाज बनकर चुनाव लड़ूंगा और जनता के लिए विकास के वादे पूरे करूंगा।”

रणविजय सिंह ने जनता से अपील की कि वे इस बार सही निर्णय लें और बड़हरा के विकास के लिए सपनों और योजनाओं को साकार करने में साथ दें। उनके इस कदम से बड़हरा विधानसभा का चुनाव जबरदस्त और चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है।

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रणविजय सिंह के निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरने से जदयू के पारंपरिक वोट बैंक में भंग पड़ सकता है। वहीं, उनके समर्थन में कई स्थानीय नेता और युवा वर्ग भी खुलकर उनके साथ आ चुके हैं। इससे बड़हरा सीट का मुकाबला तीव्र और रोमांचक होने की पूरी संभावना बन गई है। इस बार बड़हरा विधानसभा की राजनीतिक तस्वीर इस बगावती दाव पर निर्भर करने वाली है, और रणविजय सिंह के कदम ने चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है।

रिपोर्टर – आशीष कुमार