Bihar News: रोटी कमाने निकला था, लौटकर लाश बन आया, राजमिस्त्री की करंट से मौत, मासूम बेटी लड़ रही जिंदगी से जंग

Bihar News: करंट की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

करंट का दंश- फोटो : reporter

Bihar News: करंट की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उनकी  बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस बंगला गांव की है. 

मृतक की पहचान चिल्होस बंगला निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव चौधरी के पुत्र सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे. उनकी घायल बेटी का नाम मुस्कान कुमारी है.

मृतक की पड़ोसी महिला रिंकी देवी ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. उन्होंने दलान में सीमेंट और छड़ रखा हुआ था, और दलान में पहले से ही बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. मंगलवार दोपहर जब पिता-पुत्री छड़ को वहां से हटाने गए, तो वे दोनों टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

कुछ देर बाद जब बच्चों ने शोर मचाया, तो आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और तुरंत दोनों को संदेश रेफरल अस्पताल ले गए. वहाँ चिकित्सकों ने सुरेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बेटी मुस्कान कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने घटना की सूचना संदेश थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि सुरेंद्र चौधरी अपने दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी दुर्गावती देवी, चार बेटियाँ  और दो बेटे हैं. इस दुखद घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया है और पत्नी दुर्गावती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट- आशीष कुमार