Bihar Politics : सांसद सुदामा प्रसाद ने पीएम मोदी को बताया ‘नटकिया’, कहा भाजपा कार्यकर्ता ने दी मोदी की माँ को गाली, इमोशनल कार्ड खेल रहे प्रधानमन्त्री

Bihar Politics : आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने पीएम मोदी को नटकिया करार दिया है. उन्होंने कहा इमोशन पैदा करना हम भी जानते हैं.......पढ़िए आगे

नटकिया पीएम मोदी - फोटो : ASHISH

ARA : आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी को नाटककार बताया है। सांसद ने पीएम को नाटक करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नाटक करते है। अगर उनकी मां को किसी ने गाली दिया है तो मोदी जी बताएं किसने गाली दिया है। 

दरअसल बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम आरा शहर के नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित किया गया था। जहां आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और आरा बक्सर एमएलसी राधा चरण साह मौजूद थे। जहां कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी महिलाओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। जिसके बाद सुदामा प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे दिया है। 

सुदामा प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के भाषण से लगा ये पूरी तरह से डरे हुए है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जो चला उससे प्रधानमंत्री डरे हुए है। प्रधानमंत्री को यह क्लियर करना चाहिए वोटर अधिकार यात्रा के मंच से किसने गाली दिया। हम लोग सोशल मीडिया पर देख रहे है। वो इंसान भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। हम लोगों ने देखा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ उसका फोटो है। आज का कार्यक्रम जीविका पर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने सारा समय गाली पर लगा दिया। 

सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम लोग भी चाहते है किसी की मां को कोई गाली नहीं दे। लेकिन प्रधानमंत्री जी बताएं वो इंसान कौन है जिसने गाली दिया है। प्रधानमंत्री जी देश के आम आदमी नहीं है हम लोग सम्मान करते है। लेकिन मंच से कुछ भी नहीं बोलिएगा। सुदामा प्रसाद ने प्रधानमंत्री को कहा कि वो एक नाटककार है। मुझे भी पता है इमोशन कैसे पैदा किया जाता है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट