Bihar Politics - पटना में डोमिसाइल के लिए अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के लिए सीएम नीतीश के साथ तेजस्वी भी जिम्मेदार, प्रशांत किशोर का आरोप
Bihar Politics -बिहार में डोमिसाइल को लागू करने की मांग कर अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के लिए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है। पीके ने कहा नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ के लिए बिहार से अन्याय किया है।
Arrah - पटना में आज डोमिसाइल नीति को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हजारों अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। जिसको लेकर अब प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के छात्रों के साथ अन्याय किया था। जिसमें तेजस्वी यादव की भी भागीदारी थी
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं। वहीं दूसरे राज्य के लोग बिहार में नौकरी कर रहे हैं। यह सब नीतीश कुमार ने तब किया था, जब उन्हें लगा था कि वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वह चाहते थे डोमिसाइल खत्म कर वह दूसरे राज्यों में भी अपना वोट बैंक मजबूत करें। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए।
तेजस्वी पर फोड़ा ठिकरा
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के लिए तेजस्वी पर ठिकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि एक साल पहले जब सत्ता में थे, तब डोमिसाइल के लिए उनका मुंह नहीं खुला। विपक्ष में जाते ही डोमिसाइल का विरोध कर रहे हैं। यही बात सम्राट चौधरी के लिए भी है। विपक्ष में उन्होंने इसका विरोध किया था। लेकिन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हो रहा है, लेकिन वह कुछ नहीं कर रहे हैं।
वक्फ बिल के करना होगा जन आंदोलन
प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा संसद में बिल पास हो गया है। इसलिए अब इस पर शोर करने का कोई फायदा नहीं है। अगर सच में चाहते हैं कि केंद्र सरकार बिल वापस ले किसान आंदोलन की तरह लंबे समय तक सड़क पर उतरना होगा। ऐसे कार्यक्रम और बयानबाजी के बिल को रोक नहीं सकते हैं।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार