Bihar News: बिहार पुलिस की कार्रवाई, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

Bihar News: बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है।

हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार- फोटो : reporter

बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा का है। जहां देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अपराधी बड़ी घटना के अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने इससे पहले ही अपराधियों को दबोच लिया। 

पुलिस ने बरामद किए कई हथियार 

पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा शहर का है। जहां देर रात पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिंद टोली स्थित एक मार्केट इलाके में छापेमारी कर चार बदमाशों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए जाने वाले सामान बरामद हुए। 

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे अपराधी

पुलिस के मुताबिक, सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि उनकी योजना, संभावित निशाने और नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए और उनके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

छापेमारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें पुलिस टीम को रात में दबिश देते देखा जा सकता है। वीडियो प्रसारित होने के बाद इलाके में घटना की चर्चा तेज हो गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। भोजपुर एसपी के निर्देश पर शहर में अपराधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। समय रहते हुई यह कार्रवाई शहर में एक संभावित बड़ी वारदात को टालने में कारगर साबित हुई।

आरा से आशीष की रिपोर्ट