Bihar Crime : आरा स्टेशन पर रेल पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन क्लीन', मोबाइल चोर और ब्लेडबाज गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : आरा स्टेशन पर रेल पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 4 पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है. वहीँ कई मोबाइल और पर्स बरामद किया.....पढ़िए आगे
ARA : आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान और मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ रेल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) प्रभारियों के निर्देशन में चलाए गए एक संयुक्त विशेष अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म के विभिन्न हिस्सों से कुल चार अपराधियों को रंगे हाथ चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
संगठित गिरोह का भंडाफोड़, ब्लेडबाज भी शामिल
पकड़े गए अपराधियों में से तीन शातिर एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के मोबाइल और अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज बैठा, शिवम कुमार ओझा और सीटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सीटू कुमार गिरोह का मुख्य 'ब्लेडबाज' था, जो भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की जेब काटता था, जबकि बाकी दो सदस्य सामान पार करने का काम करते थे।
चोरी का मोबाइल, पर्स और दस्तावेज बरामद
तलाशी के दौरान पंकज बैठा के पास से एक चोरी का मोबाइल और एक यात्री का पर्स बरामद हुआ है। इस पर्स में संबंधित यात्री का आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मौजूद था। वहीं शिवम कुमार ओझा के पास से भी एक चोरी का मोबाइल फोन मिला है। पुलिस अब इन दस्तावेजों के आधार पर पीड़ित यात्रियों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
अकेले वारदात करने वाला शातिर भी धराया
इस संयुक्त अभियान में एक अन्य अपराधी धर्मेंद्र कुमार (निवासी- कोपवा, कोरांसराय) को भी गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र अकेले ही ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के मोबाइल उड़ाने की फिराक में रहता था। पुलिस ने उसके पास से भी एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है। वह आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था, तभी पुलिस टीम की उस पर नजर पड़ी।
सुरक्षा व्यवस्था हुई सख्त
जीआरपी और आरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से स्टेशन परिसर में सक्रिय अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया है। रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आशीष की रिपोर्ट