Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव रंजन सिंह को जन सुराज ने संदेश से उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : संदेश विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज ने सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव रंजन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है......पढ़िए आगे
ARA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजीव रंजन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। टिकट की घोषणा होते ही राजीव रंजन सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके मसाढ स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया से बातचीत में राजीव रंजन सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं अपने क्षेत्र में एक बड़ा खेल मैदान भी बनवाऊंगा ताकि युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि संदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज के साथ मिलकर वह एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।
वर्तमान विधायक पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पढ़ा-लिखा व्यक्ति हूं, पेशे से सुप्रीम कोर्ट का वकील हूं, और जनता जानती है कि किसे वोट देना है। संदेश की जनता मेरे साथ है और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा।
राजीव रंजन सिंह के समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। जन सुराज की इस घोषणा से संदेश विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल अब और गरमाने लगा है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट