Bihar revenue department - जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
Bihar revenue department - राजस्व विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम उसे गिरफ्तार पटना लाई है।
Arrah - बिहार में गुरुवार का दिन भ्रष्ट और घुसखोर अधिकारियों के लिए जेल के द्वार खोलनेवाला रहा। जिसमें लगभग आधा दर्जन कर्मचारियों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक मामला भोजपुर जिले से भी सामने आया है। यहां राजस्व कर्मचारी को पटना से आई निगरानी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
दाखिल खारिज के लिए ले रहा रिश्वत
जानकारी के अनुसार जिले के पीरो में गुरुवार को पटना से आई निगरानी की टीम ने नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को दाखिल-खारिज और परिमार्जन के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। राजा कुमार दास मधुबनी जिले का निवासी है।
निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई पीरो के गांधी चौक के समीप एक मकान से की है। जहां राजस्व कर्मचारी किराए पर रहता था। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने उस कमरे की भी तलाशी ली, जिसमें राजस्व कर्मचारी रहता था। निगरानी की इस करवाई के दौरान यहां काफी देर तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही।
45 हजार में हुई थी डील
बताया गया कि नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने बैसाडीह निवासी महावीर उपाध्याय से उनकी जमीन का दाखिल खारिज और परिमार्जन करने के लिए 48 हजार रुपये की मांग की थी। 45 हजार रुपये में फाइनल हुआ था। उक्त राशि में से बीस हजार आज गुरुवार को देना था, जबकि तीन दिन बाद बीस हजार रुपये और बाकी पांच हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात तय हुई थी।
निगरानी डीएसपी ने की पूरी तैयारी
राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगे जाने पर महावीर उपाध्याय ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। जिसके बाद निगरानी विभाग की ओर से डीएसपी पवन कुमार और इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
मामले में आठ जुलाई को निगरानी के पास शिकायत कराई गई थी। नौ जुलाई को निगरानी की टीम के साथ रिकार्डिंग की गई थी। निगरानी की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल के बाद गुरुवार को राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास की गिरफ्तारी के लिए पीरो में अपना जाल बिछा दिया।
पैसा लेते ही पहुंची निगरानी की टीम
इसके बाद गुरुवार को दोपहर गांधी चौक के समीप स्थित उक्त मकान में महावीर उपाध्याय केमिकल लगे बीस हजार रुपए राजस्व कर्मचारी को देने के लिए पहुंचे और जैसे ही उन्होंने घूस की राशि राजस्व कर्मचारी को दिया, निगरानी की टीम कमरे के अंदर घुस गई और राजस्व कर्मचारी को पैसे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम अपने साथ पटना की ओर लेकर चली गई। टीम में डीएसपी पवन कुमार, इंस्पेक्टर रामविलास पासवान, दारोगा शैलेन्द्र शुक्ला, रवि शंकर, कुमार रितेश, मनोज कुमार शामिल थे।
रिपोर्ट - आशीष श्रीवास्तव