Bihar News : भोजपुर में आपसी विवाद में जमकर चले पत्थर और गोलियां, युवक को लगी गोली, वीडियो वायरल होने के बाद 5 गिरफ्तार
ARA : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी चंदा गांव में आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों तरफ से हो रही पत्थरबाजी और हंगामे को साफ देखा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटकी चंदा गांव में दो गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते रणभूमि में तब्दील हो गई। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इसी बीच अचानक हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल युवक को आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू की और अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटकी चंदा गांव में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और फायरिंग की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो को साक्ष्य के तौर पर देख रही है और इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग किस हथियार से की गई और इस विवाद की मुख्य जड़ क्या थी। एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
आशीष की रिपोर्ट