Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने आरा में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, गंगा के कटाव से जवईनिया गांव तबाह, नीतीश-बीजेपी को खबर भी नहीं...?
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला।
Bihar Politics: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित जवईनिया गांव इस समय गंगा नदी के भीषण कटाव की चपेट में आ चुका है। गांव के सैकड़ों घर नदी में समा चुके हैं और हजारों लोग बेघर होकर बांध पर शरण लेने को मजबूर हैं। कटाव की गंभीरता इतनी है कि गांव का पूरा अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ग्रामवासियों की इस बदहाल स्थिति को देखने के लिए शुक्रवार को हसनपुर के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जवईनिया पहुंचे। वहां उन्होंने बांध पर शरण लिए लोगों से मुलाकात की और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
कटाव प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन गंगा के कटाव को रोकने के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं किए गए। यह लापरवाही स्थानीय प्रशासन और नीतीश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि गांव को बचाने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए। तेज प्रताप ने कहा कि आज पूरा गांव गंगा में समा चुका है, लोग बर्बादी की कगार पर हैं। हालात बेहद विकट हैं और सभी को मिलकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।
हर संभव मदद का आश्वासन
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं, मानवता और सहयोग का है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों और समाज के लोगों को आगे आकर इन पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए।
प्रशासन की उदासीनता बनी सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल गंगा के कटाव से गांव का कुछ हिस्सा नदी में समा जाता है, लेकिन इस बार स्थिति भयावह हो चुकी है। बावजूद इसके अब तक स्थायी समाधान या बचाव की ठोस योजना नहीं बनाई गई है। गांववासियों ने सरकार से पुनर्वास, मुआवजा और स्थायी बचाव कार्य की मांग की है।
सोशल मीडिया पर ट्विट कर दी जानकारी
वहीं तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि,आज जिला- आरा के शाहपुर विधानसभा के गांव जवनियां में बाढ़ पीड़ितों परिवार जनों से मुलाकात किया। जवानियां गांव पिछले कुछ सप्ताह से बाढ़ के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुका है लेकिन NDA सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है। हमको सूचना प्राप्त होते ही आज हमने जवनियां गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार में राशन सामग्री वितरण किया।ट
आरा से आशीष की रिपोर्ट