Bihar News : भोजपुर में 6 दिनों से लापता युवक का कुएं से मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

ARA : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का लौहर गांव में पिछले छह दिनों से लापता एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रजनीकांत पांडे के पुत्र आदित्य कुमार पांडे के रूप में हुई है, जो बीती 22 दिसंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता था। रविवार की सुबह गांव के ही समीप एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

युवक का शव मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने बड़का लौहर गांव के पास मुख्य सड़क पर शव को रखकर उसे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

परिजनों का सीधा आरोप है कि इस मामले में बड़हरा थाना पुलिस ने घोर लापरवाही बरती है। परिजनों के अनुसार, 22 दिसंबर को गायब होने के बाद ही थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते सक्रियता नहीं दिखाई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस तत्परता से जांच करती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।

प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी उतरा। आक्रोशित भीड़ ने 'बड़हरा विधायक मुर्दाबाद' के नारे लगाए और मौके पर भोजपुर एसपी (SP) को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वरीय अधिकारी मौके पर आकर न्याय का भरोसा नहीं देते और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे।

फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्थानीय पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण ठोस कार्रवाई की मांग पर डटे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

आशीष की रिपोर्ट