Bihar Road Accident : भोजपुर में तीन ट्रकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

Bihar Road Accident : भोजपुर में फोरलेन पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गयी. इस घटना में ड्राईवर की मौत मौके पर हो गयी......पढ़िए आगे

तीन ट्रकों के बीच टक्कर - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई और काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकाला। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बिहिया थाना क्षेत्र के बिलौटी नेशनल हाईवे 922 पर खड़ी ट्रक में एक टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं खड़ी ट्रक आगे एक ट्रक से जा टकराई।

ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। इस दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाद में किसी तरह गैस कटर से काटकर उसको केबिन से बाहर निकाला गया।  

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर पहुंची डायल 112 की की टीम के द्वारा अवरोध हो चुके रास्ते को क्लियर कराया गया। मृत चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में की गई है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट