पति के साथ डॉक्टर के पास जा रही महिला को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, मौत के बाद ढाई घंटे लोगों ने किया सड़क जाम
Arrah - भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत संदेश टोला के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका जिले के अखगांव गांव निवासी रंजीत कुमार की 29 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी है।
मृतका के पति रंजीत कुमार ने बताया कि गायत्री देवी को लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए संदेश टोला गई जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक टेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी मौत हो गई।
लोगों ने ढाई घंटे किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर संदेश टोला के समीप शव को सड़क के बीच रख जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा गया, जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और आवाजाही पूरी तरह ठप रही। सड़क जाम की सूचना पाकर संदेश थाना अध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया।
सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया।
रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा