Bihar News: तिलक से एक दिन पहले मिली युवक की लाश, मातम में बदला खुशी का माहौल, परिजनों ने पहली पत्नी के पिता-भाई पर लगाया आरोप

Bihar News: तिलक से एक दिन पहले युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल एक झटके में मातम में बदल गया। बताया जा रहा है कि युवक की दूसरी शादी थी।

तिलक से एक दिन पहले मिला शव- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तिलक से एक दिन पहले ही युवक की लाश मिली। शादी वाले घर में युवक की अचानक मिली लाश से परिजनों में मातम पसर गया। जानकारी अनुसार दानापुर–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित बनाही रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार को शव की पहचान 30 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के भालूनी गांव निवासी स्वर्गीय परशुराम सिंह का पुत्र था। पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घर से निकला, वापस नहीं लौटा

परिवार के मुताबिक रंजीत 20 नवंबर की सुबह रोजाना की तरह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह लौटा नहीं। परिजनों ने आसपास तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन बनाही स्टेशन के पास उसकी लाश मिलने की सूचना पर पूरे परिवार में मातम छा गया। सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि रंजीत का तिलक 21 नवंबर को होने वाला था और घर में शादी की तैयारी चल रही थी।

पहली पत्नी की मौत के बाद तनाव का आरोप

परिजनों ने बताया कि रंजीत की पहली शादी 2021 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी पत्नी खुशबू कुमारी की बीमारी से मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि इसी विवाद को लेकर रंजीत की हत्या की गई है। उन्होंने खुशबू के पिता श्रीनारायण, उसके बेटे और दामाद पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक खुशबू की मौत के बाद उसके मायके पक्ष से रंजीत को दूसरी शादी करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की संदिग्ध मौत ने गांव व आसपास के इलाके में दहशत और सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरा से आशीष की रिपोर्ट