Bihar Teacher News : बिहार के इस हाईस्कूल में रिटायर होने के बाद हेडमास्टर ने पदभार देने से किया इंकार, DEO के चिट्ठी पर जताई आशंका..गबन हो जाएगा.

Bihar Teacher News : बिहार के एक हाई स्कूल में रिटायर होने के बाद हेड मास्टर ने पदभार देने से इंकार कर दिया. उन्होंने DEO के चिट्ठी पर भी आशंका जताई है.......पढ़िए आगे

हेड मास्टर की मनमानी- फोटो : SOCIAL MEDIA

AURANGABAD : औरंगाबाद के एक स्कूल में चार्ज देने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। मामला दाउदनगर प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय कनाप का बताया जा रहा है। दरअसल इस स्कूल के प्रभारी प्रधानध्यापक मिथिलेश्वर प्रसाद विष्णु 31 अगस्त को रिटायर हो गए। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के वरीय शिक्षिका पूनम चौहान को इसकी जिम्मेवारी सौंप दी। इसके लिए डीईओ ने आदेश जारी कर दिया। 

लेकिन पेंच यहाँ फंस गया की पत्र मिलने के बाद भी पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश्वर प्रसाद विष्णु ने पूनम चौहान को पदभार देने से इंकार कर दिया। 

बीईओ को लिखे गए पत्र में पुर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा की पूनम चौहान को पदभार देने के लिए जो पत्र दिया गया है, उसपर हस्ताक्षर और मुहर नहीं लगा है। साथ ही पत्र में पत्रांक और दिनांक भी नहीं है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जो आदेश जारी किया है। वह अभी तक नहीं मिला है। पूर्व प्रधानध्यापक ने लिखा है की चूँकि मामला वित्त से जुड़ा है। 

कहा की छात्र कोष और विकास कोष को मिलाकर करीब बीस लाख रूपये जमा हैं। इसलिए वित्तीय अनियमितता होने की आशंका है। इसके मद्देनजर पूर्व प्रधानाध्यापक ने आदेश के मूल प्रति देने की मांग बीईओ से की है। वहीं पूनम चौहान ने कहा है की हार्ड कॉपी मिलने के बाद हेडमास्टर ने लेने से इनकार कर दिया है।