Bihar News : महाकुंभ नहीं ले जाने से नाराज किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : महाकुंभ नहीं ले जाने से परिजनों से नाराज चल रही किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.....पढ़िए आगे

Bihar News : महाकुंभ नहीं ले जाने से नाराज किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर एक किशोरी तथा एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना रफीगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित बढई मुहल्ला की है। जहाँ एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फन्दे से झूल कर आत्म हत्या कर ली। मृतक की पहचान रफीगंज बढई मोहल्ले निवासी जवाहर शर्मा की 16 बर्षीय पुत्री प्रियंका के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुंभ मेला जाने को लेकर हम लोगों से नाराज चल रही थी। आज हम मजदूरी के काम करने बाहर चले गए तथा इसकी मां घरेलू सामान लाने के लिए बाजार चली गई थी। इसी दौरान अकेला पाकर इस किशोरी ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।

वही  दूसरी घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के चातर गांव की बताई जा रही है। जहाँ एक 24 वर्षीय महिला ने अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला की पहचान छतर गांव निवासी स्वर्गीय कृष्णा पासवान के 24 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के रूप में की गई है। हालांकि सुमन कुमारी के परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। दोनों घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहूंच, दोनों मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेते हुये अंतिम परीक्षण हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया है कि इस घटना की जांच एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर कर रही है और विधि सम्मत आगे की कार्रवाई भी की जायेगी। हालांकि थाना अध्यक्ष ने प्रथम दृष्टया यह बताया है कि दोनों घटना को संदेहात्मक है। यह कहना जल्द बाजी होगा की यह घटना हत्या है की आत्महत्या। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा एफ एस एल टीम की जाँच रिपोर्ट नही आ जाती है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks