Aurangabad train accident: अनुग्रह नारायण स्टेशन पर दर्दनाक हादसा! रिश्तेदार को पहुंचाने के बाद ट्रेन से कटकर युवक की मौत
Aurangabad train accident: औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन से कटकर गोलू कुमार की दर्दनाक मौत। जानिए पूरी घटना, परिजनों की मांग और पुलिस कार्रवाई की जानकारी।
Aurangabad train accident: औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव निवासी किशोर पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। युवक की मौत का सूचना रेल प्रशासन द्वारा परिजनों को दिया गया , वही घटना की सूचने मिलते ही मृतक के परिजन रेलवे स्टेशन पहुच , जहां स्टेशन अधिकारियों के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के सदस्यों को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ाने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन आया था। ट्रेन पकड़ाने के बाद वह कैसे ट्रेन से कट गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं। इसके लिए स्टेशन प्रबंधक से प्लेटफॉर्म की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि मौत के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट