Bihar News : औरंगाबाद में सनकी युवक ने की मासूम की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bihar News : औरंगाबाद में एक सनकी युवक ने 11 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं......पढ़िए आगे
AURANGABAD : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी युवक ने 11 साल के मासूम बच्चे का गला रेत कर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को बोरे में भरकर मदार नदी किनारे झाड़ी में छुपा दिया। घटना औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के राजा गरडी गांव की है। मृतक मासूम की पहचान गांव उक्त ग्राम निवासी मंटू दास का पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल से आने के बाद सूरज अपने घर के बाहर खेल रहा था। वहीं घर का निर्माण कार्य भी चल रहा था, जिसमें घर के सभी लोग व्यस्त थे। इस दौरान सूरज अचानक वहां से लापता हो गया। शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को पता चला कि सूरज को आखिरी बार गांव के ही रहने वाले उसके चचेरे भाई सोनू के साथ बगीचे की ओर जाते देखा गया था। जब परिजनों ने सोनू से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। संदेह गहराने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सलैया थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा और कुछ भी स्वीकार नहीं किया। हालांकि, सख्ती बरतने पर करीब 12 घंटे बाद मंगलवार की अहले सुबह 4:30 बजे उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि पूर्व में जमीनी विवाद को लेकर मृतक के परिजनों के साथ उसके परिवार की मारपीट हुई थी। उसी रंजिश को लेकर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
सलैया थाना के पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गांव से तकरीबन 500 मीटर दूर मदार नदी के पास झाड़ियों से एक बोरे में बंद सूरज का शव बरामद किया। बच्चे का गला रेतकर हत्या की गई थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है,अंतिम परीक्षण के उपरांत पुलिस ने मासूम की शव परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना में सोनू के अलावा और कौन लोग संलिप्त हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि पूर्व में मृतक सूरज के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसी रंजिश को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी सोमवार को मासूम सूरज को बहला फुसला कर बगीचे की ओर ले गया। इसके बाद वह गला रेत कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरज अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता मंटू दास रोजी-रोटी के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां सरिता देवी गहरे सदमे में हैं।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट