Nitish Kumar Nabinagar rally: 'आरजेडी ने कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठा प्रचार किया,'चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नबीनगर में बोले नीतीश कुमार

Nitish Kumar Nabinagar rally: बिहार के नबीनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी चेतन आनंद के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने आरजेडी पर विकास न करने का आरोप लगाया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से वोट की अपील की।

RJD पर बरसे CM नीतीश- फोटो : social media

Nitish Kumar Nabinagar rally: औरंगाबाद के नबीनगर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी चेतन आनंद के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार में विकास का कहीं कोई काम नहीं हुआ लेकिन काम करने का झूठा प्रचार करते फिर रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में किए गए तमाम विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि आगे भी बहुत कुछ करने की योजना उन्होंने बना रखी है।मौका मिला तो उन कार्यों को भी पूरा कर दिखाने का भरोसा उन्होंने दिलाया।उन्होंने नबीनगर से जेडीयू प्रत्याशी चेतन आनंद के समर्थन में अपना वोट डालने की अपील भी की।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट