Bihar Road Accident: ट्रेक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े
Bihar Road Accident:बिहार में कोहरे की चादर ने कई इलाकों को आगोश में ले लिया है। कहरे के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।...
Bihar Road Accident:बिहार में कोहरे की चादर ने कई इलाकों को आगोश में ले लिया है। कहरे के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। औरंगाबाद के रिसीयप थाना क्षेत्र में जम्होर सुंदरगंज पथ पर बीती रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेक्टर ग्राम मौआर खैरा होते हुए सुंदरगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही यह गमहारी ब्रह्म स्थान के पास पहुंची, सड़क किनारे निर्माण कार्य के कारण गढ़े बनाए गए थे। अचानक भारी ओश गिरने और गढ़े में जाने से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और बगल के ही खेत में पलट गया। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक और एक अन्य युवक की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मुख्तरपुर सरिया के अनिल कुमार चंद्रवंशी और ग्राम मिसिर करमा बाबूलाल बिगहा निवासी पंजा राम के 25 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में की गई। ग्रामीणों के अनुसार, अनिल कुमार कई सालों से सुंदरगंज निवासी इसरार अंसारी के घर पर रह कर मजदूरी करता था। परिजनों का आरोप है कि अनिल कुमार को बीती शाम इसरार अंसारी ने अपने ट्रेक्टर के साथ सीमेंट और गिट्टी पहुंचाने के लिए भेजा था। सुरक्षित सामान उतारने के बाद लौटते समय गमहारी ब्रह्म स्थान पर ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे दोनों युवक दबकर मौत के घाट उतर गए।
घटना की सूचना मिलते ही रिसियप थाना अध्यक्ष संजीत कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण शव उठाने से रोक रहे हैं और बड़े अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मृतकों के परिजन और ग्रामीण उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। हादसे ने इलाके में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है, और प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर