Bihar News : औरंगाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी
Bihar News : औरंगाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे
AURANGABAD : जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में उस समय मातम पसर गया। जब खेत की सिचाई करने के दौरान तीन किसान 11 हजार बिजली करंट के चपेट में आ गए। जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक घायल युवक का इलाज औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में चल रहा है। हालांकि घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आज अहले रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रफीक अंसारी एवं अनीश कुरैशी अपना खेत घूमने जा रहे थे। इसी दौरान खेत में टूट कर गिरा हुआ 11000 वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वही उसी बधार में अपना खेत घूम रहे संतोष ठाकुर पूरी घटना को देख चीखते और चिल्लाते बचाने के लिए दौड़ पड़े और मौके पर पहुँच दोनो को तार से अलग करने की कोशिश करने लगे। जिसके दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गये। जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि गाँव वालों ने संतोष की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन लिया था। जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आवाज की दिशा में दौड़ पड़े और मौके पर पहुँच ग्रामीणों ने तीनों को बिजली की तार से अलग किया और 112 पुलिस एवं एंबुलेंस के सहायता से ग्रामीणों ने सभी घायलों को आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।
इसके बाद डॉक्टरों ने रफीक अंसारी एवं अनीस कुरैशी को जाँचो उपरांत मृत घोषित कर कर दिया। वही घायल संतोष ठाकुर का इलाज चल रहा है। वही घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शम्भू कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
वही रफीगंज अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने भी मौके पर पहुँच मृत युवक के परिजन से मुलाकात किया और घटना के सम्बंध में जायजा लिया। परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजे हेतु कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश भी दिया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के दुर्घटना में सरकार का जो भी प्रावधान होगा। उसके अनुसार मुआवजा आश्रितों को दिया जायेगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट