Bihar Crime : बिहार में ख़ुदकुशी से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Bihar Crime : बिहार में ख़ुदकुशी करने से पहले एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. जिसमें उसने पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

युवक ने की ख़ुदकुशी - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : जिला के कटोरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 रखजवाड़ा गांव में रविवार को पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर पत्नी सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की पहचान गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र निवास कुमार के रूप में हुई। 

निवास का विवाह 14 जुलाई 2024 को देवघर जिले के तिलौना गांव निवासी ज्योति कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दांपत्य जीवन में तनाव बना रहा। परिजनों के अनुसार, पत्नी कभी भाई तो कभी जीजा के साथ बार-बार मायके चली जाती थी और ससुराल पक्ष के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रही थी।

परिजनों ने बताया कि जब निवास अपनी पत्नी की विदाई कराने गया तो पत्नी ने बेवफाई का आरोप लगाते हुए अपनी मांग का सिंदूर मिटा दिया और दामाद को बेइज्जत कर घर से भगा दिया। इसके बाद मृतक को आधी रात दूसरे के घर शरण लेनी पड़ी। रविवार को निवास ने हाथ में सल्फास की गोलियां लेकर एक वीडियो बनाया। उसमें उसने पत्नी ज्योति कुमारी, सास, साला, दो जेठसास और दो साढ़ू पर प्रताड़ना एवं संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया। 

वीडियो में उसने यह भी कहा कि पत्नी जेवर और रुपए लेकर मायके भाग गई थी। इसके बाद उसने सल्फास खा लिया। बेहोश होने पर परिजन उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर एम्स रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के पिता जगन्नाथ शर्मा के बयान पर पुलिस ने पत्नी सहित छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं युवक का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट