Bihar assembly election - एक मिनट की देरी से पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री, नामांकन नहीं हो सका दाखिल, निराश होकर लौटना पड़ा वापस

Bihar assembly election - बिहार सरकार के मंत्री समय पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण उनका नामांकन नहीं हो सका और उन्हें ऐसे ही वापस लौटना पड़ा।

Banka - विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को एक अनोखी स्थिति देखने को मिली। भवन निर्माण मंत्री एवं अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक जयंत राज अपने नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बांका समाहरणालय पहुंचे, लेकिन निर्धारित समय से एक मिनट देर होने के कारण जिला प्रशासन ने उन्हें नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।

निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय के बाद कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन द्वारा रोके जाने पर मंत्री जयंत राज ने नियम का सम्मान करते हुए कहा “निर्वाचन आयोग का नियम सर्वोपरि है। हम उसका पालन करते हैं। 

कल निर्धारित समय पर पुनः आकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।”इस घटना के बाद समर्थकों में हलचल देखी गई, हालांकि मंत्री के संयमित रुख और नियम पालन की प्रशंसा भी की जा रही है। अब जयंत राज शनिवार को पुनः अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वही नामांकन प्रक्रिया के दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों के चेहरे पर मायूसी देखी गई।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट