Bihar News : बांका में ऑपरेशन मुस्कान से कई चेहरों पर लौटी खुशी, पुलिस ने 6 लाख से अधिक के लौटाए चोरी और गुम हुए मोबाइल
BANKA : पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बांका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थानों से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को वापस सौंपा गया। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹6 लाख 25 हजार बताई जा रही है।
इस विशेष अभियान में डीआईयू प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में सुशील राज, अक्षय कुमार, प्रभात कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने लगातार कई दिनों तक तकनीकी निगरानी और ट्रेसिंग के जरिए बांका जिला सहित बिहार और अन्य राज्यों से दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों को शनिवार को बांका पुलिस कार्यालय परिसर में उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सौंपा गया। अपने खोए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बांका पुलिस ने आमजन के बीच भरोसे का माहौल बनाया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य आम जनता की सहायता करना और उनके खोए हुए सामान को वापस दिलाना है। बांका पुलिस तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नागरिक सहायता को भी प्राथमिकता दे रही है।”
डीआईयू टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि जिले में चोरी या गुम मोबाइलों की अधिक से अधिक बरामदगी हो सके। इस पहल ने न केवल कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को भी मजबूत किया है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट